ख़त्म हुआ इंतज़ार… सैमसंग आज लांच कर सकती है जेड2

सैमसंग जेड2सैमसंग जेड2 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी चर्चा में बनी हुई है। चहेते स्मार्टफोन यूजर्स इसका बेसब्री से इन्तजार कर रही हैं। हो सकता है कि मंगलवार को इनका यह इंतजार ख़त्म हो जाए। दरअसल उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को कंपनी दिल्ली में होने वाले लांच इवेंट में इसे पेश कर दे। कंपनी की ओर से इस इवेंट के मीडिया इनवाइट भेजे जा चुके हैं।

सैमसंग जेड2

पिछले साल सैमसंग ने ज़ेड3 स्मार्टफोन के लॉन्च के समय भी इसी कैप्शन के साथ इनवाइट भेजा था।

सैमसंग द्वारा भेजे गए इनवाइट में लिखा है, ”सैमसंग्स नेक्स्ट मीनिंगफुल इनोवेशन इज़ हीयर।”

ख़बरों के मुताबिक़ यह भी उम्मीद है कि सैमसंग ज़ेड2 एक बज़ट स्मार्टफोन होगा।

सैमसंग ज़ेड2 में एक 4 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, डुअल सिम सपोर्ट और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा यह माय मनी ट्रांसफर ऐप और एस बाइक मोड जैसे विकल्प के साथ आएगा।

सैमसंग ज़ेड2 को सबसे पहले भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और केन्या में लॉन्च किया जाएगा।

माना जा रहा है कि यह फोन पिछले साल भारत में पेश हुएज़ेड3 से सस्ता होगा। फिलहाल  ज़ेड3 की कीमत 5,590 रुपये है।

इसके अलावा उम्मीद है कि सैमसंग ज़ेड2 स्मार्टफोन रिलायंस जियो प्रिव्यू ऑफर के साथ आएगा। खबरों के मुताबिक सैमसंग ज़ेड2 4,499 रुपये की कीमत पर आएगा।

अगर सैमसंग ज़ेड3 की बात की जाए तो यह एक डुअल-सिम डिवाइस है और यह टाइज़ेन 2.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

सैमसंग ज़ेड3 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन फ़ीचर के साथ आता है।

2600 एमएएच की बैटरी से लैस सैमसंग ज़ेड3 मोबाइल में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी मौजूद है।

इसके अलावा कंपनी ने अल्ट्रा डेटा सेविंग डेटा कंप्रेशन फ़ीचर का भी ज़िक्र किया है। स्मार्टफोन का वज़न 137 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 141.6x70x7.9 मिलीमीटर।

स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एससी7730एस चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस है।

स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

LIVE TV