इन देशों में सेल्फी लेना पड़ सकता हैं महंगा

सेल्फी क्रेजआज के समय में सेल्फी लेना ट्रेंड में आ गया है. कोई बड़ा समारोह हो या आप खाली बैठे हो एक सेल्फी तो बनती है. सेल्फी की दीवानगी का आलम इस कदर लोगों के सिर चढ़ा हुआ हैं कि लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. कई बार तो लोगों को सेल्फी के चक्कर में लेने के देने पड़ जाते है, लेकिन फिर भी उनका सेल्फी क्रेज कम नहीं होता.

हालांकि लोगों के इसी पागलपन को देखते हुए दुनिया के बहुत से देश ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने यहां सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इतना ही नहीं कई देशों में तो सेल्फी लेने पर लाखों का जुर्माना वसूल किया जाता है और जुर्माना न चुकाने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

सऊदी अरब

सऊदी अरब ने मक्का की मस्जिद में कैमरा या सेल्फी लेने पर रोक लगाई थी। आमतौर पर हज के दौरान यहां यंग जेनरेशन सेल्फी लेने में बिजी रहती थी। इस्लामिक धर्मगुरुओं ने इसे अनैतिक बताते हुए रोक लगा दी गई।

ईरान

यहां फुटबॉल फेडरेशन की मोरल कमेटी ने खिलाड़ियों, कोच और टीम के स्टाफ मेंबर पर फीमेल फैन के साथ सेल्फी लेने पर रोक लगा रखी है। उनका मानना है कि महिलाएं इसका गलत फायदा उठाती है।

फ्रांस

साउथ फ्रांस का सबसे पॉपुलर गारोप बीच में है, जहां No Braggies Zone लिखा गया है, जिसका मतलब है कि नो सेल्फी। इसके पीछे का समकसद है कि इस बीच सिर्फ हॉलिडे एन्जॉय करें, सेल्फी आदि न खीचें। यह रोक केवल अगस्त में 2 हफ्ते की छुट्टियों समय रहती है।

स्पेन

स्पेन की पम्पलोना में बुल रेस काफी फेमस खेल है लेकिन यहां सेल्फी लेने पर बैन है। बुल रेस को दौरान, जो भी व्यक्ति सेल्फी लेता है उसे 2 लाख तक का जुर्माना देना पड़ता है।

न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क सेल्फी बैन के लिए पहला राज्य है। यहां पर शेर और चीता जैसे संरक्षित जानवरों के साथ सेल्फी लेने पर रोक लगाई गई है। इस कानून को तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

LIVE TV