सेना में फर्जी भर्ती कराने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

सेना में फर्जी भर्तीललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने सेना में फर्जी भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बुधवार को बताया, “कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर सेना में खेल कोटे से फर्जी पते पर भर्ती कराने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों मुजफ्फरनगर निवासी मोनू कुमार और मेरठ निवासी रणवीर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्पोर्ट कार्ड, अन्य प्रपत्र तथा 1,78,910 रुपये बरामद हुए।”

मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, दरोगा व सिपाही घायल

पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना मुख्य अभियुक्त विपिन कुमार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

एसपी ने बताया, “गिरोह के सदस्य फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्पोर्ट कार्ड, अन्य प्रपत्र तैयार कराकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए पैरवी करके लाखों रुपयों की ठगी करते हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।”

सीएम योगी करेंगे किसान ऋण मोचन योजना का शुभारंभ, बांटेंगे सर्टिफिकेट

LIVE TV