पहलाज निहलानी की हुई छुट्टी, गीतकार प्रसून जोशी होंगे सेंसर बोर्ड के नए चीफ

सेंसर बोर्ड के चीफमुंबई। सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह गीतकार प्रसून जोशी को यह पदभार सौंपा गया है। निहलानी हमेशा से फिल्मों को सर्टिफिकेट देने में आना कानी करते रहें हैं और फिल्मों में कट्स करवाने के कारण भी हमेशा से चर्चा में रहें हैं।

मोदी सरकार आने के बाद उन्हें सेंसर बोर्ड की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।

प्रसून जोशी का जन्म 1971 में उत्तराखंड  में हुआ था। जोशी MBA की पढाई पूरी करने के बाद एक कंपनी से जुड़ गये थे और वहां उन्होंने करीबन 10 साल काम किया। इनके पिता पीसीएस अधिकारी थे। राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा से उन्हें फिल्मों में एंट्री मिली। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार फिल्मों से जुड़े रहें हैं।

शुरुआत से ही रहा विवादों से नाता

पहलाज निहलानी शुरुआत से ही विवादों में रहे और हमेशा से बॉलीवुड के निशाने पर रहे। सबसे ज्यादा बखेड़ा उन्होंने फिल्म ‘उड़ता पंजाब को लेकर किया था। इसमें निहलानी और उनकी कमेटी की तरफ से 42 कट्स के सुझाव दिए गये थे। मामला कोर्ट तक पहुंचा और फैसला फिल्म निर्माता के पक्ष में आया।

‘सिमरन’ का पहला गाना कंगना की पुरानी फि‍ल्‍मों की दिलाता है याद

हाल ही में पहलाज निहलानी का IIFA के समारोह में जमकर मजाक उड़ाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि, ‘एक्ट के दौरान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया है और उन्हें वॉचमैन भी कहा है। इस मजाक के चलते उन्होंने आयोजकों को कानूनी नोटिस भी भेजी थी।

बता दें कि हालिया विवाद ‘लिपिस्टक अंडर माय बुर्काको लेकर हुआ था, जिसमें सेंसर बोर्ड की तरफ से इस फिल्म को पास करने से ही मना कर दिया गया था।

हॉलीवुड एक्टर की बेटी है ‘कट्टर आलोचक’, मायने नहीं रखता सुपरस्टार का दर्जा

प्रसून जोशी मोदी सरकार के करीबी भी माने जाते हैं। जोकि पहलाज निहलानी की जगह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के नए अध्यक्ष बनाये जायेंगे। निहलानी 2015  से ही सेंसर बोर्ड चीफ के पद पर थे। जोशी के द्वारा लिखे कुछ गीतों में खलबली है खलबली.., तू बिन बताए.., सांसों को सांसों में.., मौला.., कैसे मुझे तुम मिल गई.. जैसे मशहूर गाने लिखे हैं।

https://youtu.be/lEqWZnkRTO0

LIVE TV