
भाजपा से अलग होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में गठबंधन को लेकर सपा व बसपा से बातचीत शुरू कर दी है। ये बातें सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने बुधवार को पत्रकारों से कहीं।
अरविंद ने कहा कि सुभासपा सपा व बसपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है तथा उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुभासपा गठबंधन करके ही उपचुनाव में मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि सुभासपा की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक कल राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में रसड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई।
खेत में मिला सपा नेता विजेंद्र यादव के बेटे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बैठक में विधानसभा उपचुनावों को लेकर दल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बताया कि भाजपा के साथ उत्तर प्रदेश में औपचारिक रूप से संबंध खत्म हो जाने के बाद सुभासपा ने अब आगे की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी का अगला लक्ष्य अब राज्य में होने वाले उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है।