
मूंढ़ापाडे क्षेत्र के एक गांव में युवती के पिता ने एख महीने पहले ही अपनी बेटी की शादी की थी। लेकिन पति ने सुहागरात में ही अपना असली रूप दिखा दिया। पति की अजीब फरमाइश से दुल्हन परेशान हो गयी। सोने की चेन और पांच लाख रुपए मांगने से इन्कार करने पर दुल्हन को बेरहमी से पीटा गया। जिसके बाद अब नवविवाहिता किसी भी हाल में पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। उसने काउंसिलिंग के दौरान भी ससुराल जाने से इंकार कर दिया है।

थाना मूंढापांडे के गांव की युवती की शादी 14 मई को रामपुर के पटवई थाना इलाके स्थित गांव में हुई थी। शादी के बाद मायके से विदा होकर नवविवाहिता ससुराल पहुंची। ससुराल पहुंचते ही सास ननदों ने दहेज को लेकर बात करनी शुरु कर दी। आरोप है कि बाइक न देने से बात शुरु हुई। सास का कहना था कि बहू के घर वालों ने बाइक नहीं दी तो अच्छा नहीं होगा।
फिर जब सुहागरात में नवविवाहिता की मुलाकात पति से हुई तो उसने अलग ही फरमाइश कर दी। पति का कहना था कि सोने की चेन और
नगद 5 लाख रुपए मंगाओ तभी तुमको अपने साथ रखूंगा। पति की इस मांग से हैरान नई नवेली दुल्हन ने जब मांग का विरोध किया तो विवाद हो गया। सुहागरात में ही पति ने मारपीट की। आरोप है कि अगले दिन फिर पति ने नवविवाहिता को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद महिला ने मायके आकर एसएसपी को पत्र लिख पूरी घटना बताई।