
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों के घेरे में हैं। सुशांत केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की जांच जारी है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल आने के बाद एनसीबी (NCB)ने रिया चक्रवर्ती के छोटे भाई शौविक की गिरफ्तारी की है। इतना ही नहीं इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शोविक समेत सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के साथ 6 लोगों की गिरफ्तारी की है।

खबरों के मुताबिक, जल्द ही रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है। आपको बता दें, हाल ही में सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक, शौविक और सैमुअल मिरांडा दोनों ने माना है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही ड्रग्स की खरीदारी की थी। रिपोर्टस के मुताबिक यह सामने आया है कि ड्रग्स की खरीदारी के लिए रिया के क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाता था। इस पूरे मामले में सैमुअल मिरांडा समेत कई लोग शामिल रहे हैं।