सुशांत सिंह राजपूत केस में AIIMS पैनल ने किया खुलासा, फरेंसिक हेड ने कही ये बड़ी बात

दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला देश का राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। सुशांत के मामले में करोड़ो फैन्स न्याय दिलाने के लिए लगातार देश में कई जगह प्रदर्शन किए । जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए देश की तीन प्रमुख एजेंसियां अलग-अलग एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही हैं। इसमें सीबीआई जहां मौत का एंगल खंगाल रही है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत के खाते से पैसों की हेराफेरी की जांच कर रही है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ड्रग्स से जुड़े मामले के तहत अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में शुरुआत से ही लगी हुई है और अब सीबीआई की मदद कर रही है।

वहीं अब सुशांत राजपूत के मामले में एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने हत्या- आत्महत्या के सवाल को सुलझा दिया है। आपको बता दें एम्स ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या थी, हत्या नहीं। एम्स पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि यह आत्महत्या का केस है। सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के बाद एम्स की टीम इस निषकर्ष पर पहुंची है।

डॉक्टरों के पैनल ने सुशांत सिंह राजूपत की मौत मामले में मर्डर की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या का मामला है। बता दें कि एम्स के डॉक्टरों ने 29 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी थी। एम्स के डॉक्टरों की यह टीम अपना काम कर चुकी है और अब सीबीआई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगी। फिलहाल मामले की जांच के लिए देश की तीन प्रमुख एजेंसियां अलग-अलग एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही पूरा मामला सबके सामने आएंगा।

LIVE TV