
मुंबई. बॉलिवुड के शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके फैंस और फैमिली को गहरा झटका लगा है। सुशांत के निधन से उनका पेट डॉग फज भी काफ़ी मायूस हो गया। सुशांत सिंह राजपूत अपने डॉगी फज से बहुत प्यार करते थे। उसके साथ सुशांत की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें वह अपने डॉग फज के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं।

हाल ही में सुशांत के पापा के साथ सुशांत के डॉग फज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर को फैंस काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुशांत के पापा उनके डॉगी फज के साथ नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा ‘पापा फज के साथ।’