नहीं होगी किसी सुरक्षा कवच की जरुरत, ये ऐप दिलाएगा अनचाहे गर्भ से छुटकारा!

सुरक्षित सेक्सनई दिल्ली : सुरक्षित सेक्स के लिए मार्केट में कंडोम, पिल्स के साथ और भी कई प्रकार के उपाय मौजूद है. लेकिन अब कई देशों में इन चीजों की जरुरत को एक ‘स्मार्टफोन ऐप’ ने खत्म कर दिया है. ये एक गर्भनिरोधक ऐप है. इस ऐप को ब्रिटिश सरकार ने मंजूरी दे दी है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह ऐप महिला के शरीर के तापमान के आधार पर नतीजा बताता है.

‘NATURAL CYCLE’ नाम के इस ऐप को ब्रिटेन सरकार की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की तरफ मंजूरी मिल गई है. इस ऐप को इस्तेमाल करने वाली महिला को अपनी जीभ के नीचे का तापमान रोज सुबह इसमें दर्ज करना होता है. यह ऐप बाकी तरीकों से अधिक प्रभावी साबित हो रहा है.

ऐसे करे इस्तेमाल-

इस ऐप में अगर तापमान दर्ज करने पर हरी बत्ती जली तो इसका मतलब होगा कि, महिला में उस दिन प्रजनन क्षमता नहीं है और प्रेगनेंसी का रिस्क बेहद कम है.

लेकिन वहीं अगर इसमें लाल बत्ती जल गई तो इसका मतलब है कि, प्रयोगकर्ता महिला की प्रजनन क्षमता बहुत ज्यादा है और बगैर सुरक्षा के सेक्स करना खतरे से खाली नहीं होगा.

LIVE TV