सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को माना अवमानना का दोषी, 20 अगस्त को सजा का ऐलान
सुप्रीम कोर्ट की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना गया है। जिसके बाद 20 को उन पर सजा का ऐलान किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट न्यायपालिका के प्रति कथितरूप से दो अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ स्वतः शुरु की गयी अवमानना कार्यवाही पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने यह सुनवाई करते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना। हालांकि आज उन पर सजा का ऐलान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें… कोरोना को लेकर हो रही लूट पर लगेगी लगाम, प्राइवेट अस्पताल में इलाज की दरें हुई तय