श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर को मानती हैं सुपरहीरो, जानिए क्या हैं वजह

श्रद्धा कपूर ने अपने करियर के कुछ सालों में ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. साल 2010 में तीन पत्ती मूवी से श्रद्धा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.

श्रद्धा कपूर पिता शक्ति कपूर

2013 में आई आशिकी फिल्म से वे लाइमलाइट में आईं. इसके बाद उन्होंने एक विलेन, हैदर, ABCD 2, बागी, हॉफ गर्लफ्रेंड, स्त्री और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में काम किया है.

श्रद्धा कपूर, मशहूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं. फिल्मी परिवार से होने की वजह से वे बेहद रोमांटिक भी हैं. उन्होंने फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि वे बेहद रोमांटिक हैं और उनकी फेवरेट फिल्म गुरू दत्त की क्लासिक मूवी प्यासा है.

श्रद्धा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी स‍िंगर भी हैं. उन्होंने बतौर स‍िंगर अपना डेब्यू तो कर ही दिया है. इसके अलावा वे डांसिंग में भी अपना हुनर सबके सामने दिखा चुकी हैं. श्रद्धा कई सारी भाषाएं भी बोल लेती हैं. वे रशियन बोलना जानती हैं. इसके अलावा वे ब्रिटिश एक्सेंट में बहुत अच्छी इंग्लिश बोलती हैं.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर को सुपर हीरो मानती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि अपने करियर में वे भले ही कितने ही अच्छे काम कर लें मगर वे उस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच सकतीं जहां पर उनके पिता पहुंचे हैं.

श्रद्धा कपूर

वरुण धवन के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद अच्छी रही है. इसके अलावा अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ भी उनकी जोड़ी सुपरहिट रही है. साल 2010 में आई अपनी पहली फिल्म में श्रद्धा ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था.

आखिर क्यों हजारों साल पुराने शिव मंदिर की देखभाल करता है ये मुस्लिम परिवार, पीछे छिपा है गहरा राज…

श्रद्धा कपूर

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो साल 2019 में उनके खाते में कई फिल्में हैं. साहो में बाहुबली स्टार, प्रभास संग नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसके अलावा वे छिछोरे मूवी में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आ सकती हैं. रेमो-डि-सूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर में वे एक बार फिर से वरुण धवन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही फिल्म में भी नजर आ सकती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=kTK0YgD27EA

 

LIVE TV