आखिर क्यों हजारों साल पुराने शिव मंदिर की देखभाल करता है ये मुस्लिम परिवार, पीछे छिपा है गहरा राज…

असम के गुवाहाटी में ‘मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर करना…’ कविता बिल्कुल सच साबित हो रही है। यहां गुवाहाटी के रंगमहल गांव में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है जो 500 साल पुराना बताया जाता है।

सबसे खास बात यह है कि एक मुस्लिम परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी इस मंदिर की देखभाल करता आ रहा है।

अजब गजब

इस मंदिर में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग आते हैं और प्रार्थना करते हैं। पूरे इलाके में इस शिव मंदिर की चर्चा है।

कई पीढ़ियों से शिव मंदिर की देखरेख करने वाले मुस्लिम परिवार के मुखिया मतिबर रहमान बताते हैं कि यह मंदिर 500 साल पुराना है। हमारा परिवार इस मंदिर की देखभाल करता है। यहां सभी धर्मों के लोग प्रार्थना करने आते हैं।’

बता दें कि यह मंदिर उनके घर के पास ही स्थित है। इस मंदिर की देखभाल का काम उनकी पीढ़ियां करती आ रही हैं और इसी परंपरा को मतिबर रहमान ने भी कायम रखा है।

इतना ही नहीं मतिबर रहमान हर रोज सुबह-शाम की नमाज के बाद इस शिव मंदिर की साफ-सफाई करते हैं।

पसलियों के नीचे तेज दर्द और बुखार का आना, हो सकता है कैंसर का लक्षण

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक साथ पूजा प्रार्थना भी करते हैं।

पहले मतिबर रहमान के पिता इस मंदिर की देखभाल करते थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद अब वे इस परंपरा को निभा रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी मौत के बाद उनका बेटा भी ये काम करेगा।

LIVE TV