सुपरस्‍टार रजनीकांत की होगी राजनीति में एंट्री, साउथ एक्टर बना रहे मन

स्‍वास्‍थ्‍य कारणों ने राजनीति से बाहर रहने की बात कह चुके तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत का ‘मन’ शायद बदल रहा है। रजनीकांत, सोमवार को अपने संगठन रजनी मक्‍कल मंदरम के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

जानकारी के अनुसार रजनीकांत ने कहा, “मैं चर्चा करूंगा कि मुझे राजनीति में आना चाहिए या नहीं।” अपनी राजनीतिक पार्टी गठित करने के एकदम पहले 70 साल के इस सुपर स्‍टार ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वे राजनीति से नहीं जुड़ेंगे। ब्‍लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के चलते अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद उनका यह बयान आया था।

उन्‍होंने एक बयान में कहा था, “मैं दुखी मन से कह रहा हूं कि मैं राजनीति में नहीं आ सकता। इस फैसले की घोषणा करते हुए मैं उस दर्द को समझता हूं जिससे मैं गुजरा हूं। मैं राजनीति में प्रवेश किए बिना ही लोगों की सेवा जारी रखूंगा, मेरा यह फैसला प्रशंसकों को दुखी कर सकता है लेकिन कृपया मुझे क्षमा कर दीजिए।” ब्‍लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के कारण हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अभिनेता ने 29 दिसंबर को कहा था कि वह कोरोना वायरस महामारी और अपनी स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे।

LIVE TV