सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, भारत नहीं बल्कि ये टीम है विश्व कप खिताब की सबसे प्रबल दावेदार

नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ को शुरू होने में बस अब कुछ ही महीने बचे है। विश्वकप 2019 के लिए सभी टीमों से तैयारियां भी शुरू कर दी है। लेकिन अहम मुद्दा तो ये है कि इस बार का वर्ल्ड कप कौन जीतेगा।

सभी क्रिकेट विशेषज्ञों ने तो भविष्यवाणी भी करना शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी भविष्यवाणी करते हुए भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम को वर्ल्डकप का प्रबल दावेदार बताया है।

गावस्कर ने इसका तर्क देते हुए बताया कि इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों का चयन वहा के बोर्ड कमाल का किया है। उनके ओपनर्स बेहतरीन है साथ ही उनकी मध्यक्रम काफी मजबूत है। उनकी टीम में शानदार ऑलराउंडर भी है और घर में जब आप खेलते हैं तो आपके पास मजबूत बैकिंग होती है जिसका फायदा मिलता है।

पिछले यानी वर्ष 2015 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम लीग मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार गई थी उसके बाद से इस टीम ने अपने खेल में कमाल का बदलाव किया है। टीम ने वनडे खेलों के प्रति कमाल का बदलाव किया है।

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछले दो साल में काफी क्रिकेट खेली है जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। वर्ष 2017 में भारत ने वहां चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था जबकि इस वर्ष टीम इंडिया ने वहां लंबी सीरीज खेली थी जिसमें टेस्ट, वनडे व टी 20 मैच शामिल थे।

जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है : पीएम मोदी

जो भारतीय टीम इस बार विश्व कप के लिए जाएगी उन सबको लगभग वहां खेलने का अनुभव मिल चुका है और वो इसका फायदा जरूर उठाएंगे। भारतीय टीम को इसका फायदा मिल सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार इंग्लैंड है और इसके बाद भारत का नंबर आता है।

बता दे कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होगी। भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्ट से अपने अभियान की शुरूआत करेगी और कुल नौ मैच खेलेगी।

LIVE TV