सीरिया में स्‍कूल पर हवाई हमले, 22 की मौत

दमिश्क। सीरिया में विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित इदलिब प्रांत में बुधवार को हुए हवाई हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई। ‘सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ समूह ने कहा कि इन हमलों में मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे थे। इदलिब प्रांत के हास कस्बे में एक स्कूल परिसर में ये हवाई हमले हुए।

हवाई हमले

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह का कहना है कि इन हवाई हमलों के पीछे रूस के लड़ाकू विमानों का हाथ माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रपट में हालांकि, किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं है। सीरिया के इदलिब पर कट्टरपंथी समूहों का नियंत्रण है। इस इलाके पर कई हवाई हमले हुए हैं।

इससे पूर्व सीरिया में 33 प्रतिशत स्कूल बंद होने और 17 लाख बच्चों के स्कूल से बाहर रहने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी थी  कि हिंसा और व्याप्त असुरक्षा के बीच 13 लाख अतिरिक्त बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं। यूनिसेफ की अधिकारी हना सिंगर ने एक बयान जारी कर कहा था कि “स्कूल जाने के लिए सीरियाई बच्चे जान का खतरा उठा रहे हैं। विगत दो सप्ताहों में स्कूलों के निकट दो अलग-अलग हमलों में पांच वर्ष की उम्र के नौ बच्चों की जानें चली थीं।”

उन्होंने कहा था कि स्कूल को एक मौत का जाल नहीं होना चाहिए। यह ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां बच्चे सुरक्षित होते हैं और सीखते, प्रगति करते और अपना कौशल विकास करते हैं।

यूनिसेफ के अनुसार, मार्च, 2011 से शुरू हिंसा के दौरान स्कूलों पर 4000 से अधिक हमले दर्ज किए गए हैं।

LIVE TV