सीरिया में अल-कायदा के 7 वरिष्ठ नेताओं को अमेरिका के हवाई हमले ने उतारा मौत के घाट

सोमवार को यू.एस मध्य कमान के द्वारा इस हमले की जानकारी दी गई। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि हमले में मारे गए 7 वरिष्ठ अल-कायदा के नेता शामिल थे। इस हवाई हमले को अंजाम देने का मकसद कुछ यूँ था कि उपर्युक्त नेता इदलिब के पास बैठक कर रहे थे। यू.एस आर्मी ने इस अवसर को देखते ही उन पर आग के गोले बरसा दिए।

यू.एस के मध्य कमान के प्रवक्ता मेजर बेथ रिओर्डन से बात करने के दौरान पता चला कि इन AQ-S के नेताओं की पहचान नही की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद आतंकवादी संगठनों को अमेरिकी नागरिकों व समस्त गतिविधियों को अंजाम देने की क्षमता बाधित हो सकती है। सभी आतंकियों का मनोबल इस हमले के बाद से काफी कम होने की संभावना है।

साथ ही मध्य कमान के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-पश्चिम सिरिया की अस्थिरता का फायदा सभी आतंकी संगठन उठाते हैं। वे सभी इस जगह पर अपना सुरक्षित ठिकाना बनाते हैं व समस्त गतिविधियों को यही से अंजाम भी देते हैं। वहीं यू.एस आर्मी का मुख्य लक्ष्य इन सभी आतंकवादियों को खोज उन्हें मौत के घाट उतारना है। जिसकी गवाही इस हवाई हमले ने दी है।

LIVE TV