सीरिया में अब नहीं बहेगा किसी का खून, अमेरिका-रूस और फ्रांस ने किया ऐलान

सीरिया मॉस्को । फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क ऑरौल्ट ने रूस से शनिवार को कहा कि उनका देश सीरिया में संघर्ष विराम पर रूस-अमेरिका समझौते का समर्थन करता है। रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे एक दिन पहले रूसी विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव के साथ टेलीफोन वार्ता में फ्रांस के राजनयिक ने सीरिया संकट पर रूस व अमेरिका द्वारा एक समझौते तक पहुंचने का स्वागत किया और दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के रूस के प्रस्ताव के समर्थन को लेकर भी आवाज उठाई।

रूस और अमेरिका ने 10 सितंबर को सीरिया में एक राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की, जिसके अंतर्गत दोनों पक्षों ने पांच साल से जारी रक्तपात का अंत करने के लिए अपने देशों के सैन्य सहयोग का नेतृत्व करने की उम्मीद जताई।

सोमवार से शुरू हुए संघर्ष विराम में सीरिया में सभी युद्धरत पक्षों द्वारा हमलों और हवाई हमलों को बंद करने के निर्णय को शामिल किया गया है और साथ ही अलेप्पो के उत्तरी शहर समेत विद्रोहियों से घिरे क्षेत्रों में प्रवेश करने की अनुमति भी शामिल है।

वहीं, इसमें मानवीय सहायता की पहुंच में सुधार और प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के खिलाफ एक संयुक्त सैन्य संचालन भी शामिल है।

अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी के साथ शुक्रवार को लावरोव ने एक फोन वार्ता में अमेरिका से समझौते को सार्वजनिक करने का आग्रह किया, हालांकि उन्होंने अभी तक ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

LIVE TV