
REPORT-समी अहमद/सीतापुर
यूपी के सीतापुर में मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है पुलिस ने मामूली बात को लेकर युवक को असलहे के बट से मारा पीटा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से ग्रामीणों ने थाने पर जाकर घेराव किया।
मामले को बढ़ता देख कोतवाल महोली ने दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की लेकिन जब ग्रामीण उग्र हो गए तब पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों सिपाहियों के खिलाफ महोली कोतवाली में केस दर्ज किया।
घायल युवक अमित कुमार का कहना है दोनों सिपाही नाम पूछ रहे थे हमने पूछा क्यों रोज रोज नाम पूछते हैं इस पर दोनों ने गाली गलौज किया और एक सिपाही ने असलहा निकालकर सिर पर मार दिया।
गाजियाबाद में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, इंडेक्स क्वालिटी का पारा 450 के पार
वहीं घटना पर एसपी एलआर कुमार का कहना है कि 2 सिपाही जांच में गए थे उन पर मारपीट का आरोप लगा था जिसके बाद इस्पेक्टर को भेजकर जांच कराई गई जिसमें दोनों सिपाही दोषी पाए गए सिपाहियों ने पब्लिक के एक शख्स के साथ अभद्रता व मारपीट की थी।
आवेदक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीओ को विवेचना दी गई है वही दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सभी एसएचओ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार रखें। और कानून के दायरे में रहकर काम करें।