
रिपोर्ट-समी अहमद
सीतापुर- यूपी के सीतापुर में युवक द्वारा खुद को आग लगाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बड़े भाई से परेशान होकर छोटे भाई ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवक को आग की लपटों में घिरा देख मोहल्ले के बाशिंदों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है ।यह सनसनीखेज मामला शहर कोतवाली इलाके के सदर बाजार का है।
शहर कोतवाली इलाके के सदर बाजार कर रहने वाला संदीप जो कि मेहनत मजदूरी का काम करता है। वही उसका बड़ा भाई संजय किसी प्रकार का कोई काम नहीं करता है। संदीप का आरोप है कि वह मेहनत मजदूरी करके जो भी धनराशि घर लाता है उसे उसका बड़ा भाई संजय चोरी कर लेता है।
संदीप का यहां तक आरोप है कि जब वह विरोध करता है तो उसका बड़ा भाई संजय उसे डंडों से मारता है। भाई की पिटाई से उसके दोनों हाथ खराब हो गए हैं जिसके चलते वह अब किसी प्रकार का कोई काम नहीं कर पाता है। इसी बात को लेकर संदीप का बड़े भाई संजय से देर रात विवाद हो गया।
महंगा हुआ सफर! रेलवे के बाद अब रोडवेज ने बढ़ाया किराया, देंखें पूरे प्रदेश की नई लिस्ट
विवाद के दौरान संजय ने संदीप की फिर से पिटाई कर दी। जिस से क्षुब्ध होकर संदीप ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।संदीप का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।युवक द्वारा खुद को आग लगाए जाने के सनसनीखेज मामले को लेकर पुलिस का कहना है की मामले को लेकर अभी किसी प्रकार की परिवार द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। लोगों से जानकारी होने पर पीड़ित संदीप से घटना की जानकारी की गई है। डॉक्टरों के मुताबिक संदीप खतरे से बाहर बताया जा रहा है।