‘सीजेआई गोगोई का न्यायपालिका पर दिया गया बयान चौंकाने वाला’: शरद पवार

राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई की न्यायपालिका को लेकर दिए गये बयान पर विवाद जारी है।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने रविवार को कहा कि पूर्व न्यायधीश रंजन गोगोई की न्यायपालिका चिंताजनाक है।

शरद पवार ने कहा कि पिछले हफ्ते मैंने कहीं पढ़ा था कि प्रधानमंत्री ने एक बैठक के दौरान भारतीय न्यायपालिका के स्तर को काफी उच्च बताया। यह सबको अच्छा लगा। लेकिन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का बयान बहुत ही चौंकाने वाला है। 

शिवसेना ने भी किया विरोध
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गोगोई के बयान को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि रंजन गोगोई को ये साफ कर देना चाहिए कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं। 


पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में गये थे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कोर्ट कौन जाता है, आप अदालत को जाते हैं और पछताते हैं। साथ ही कहा था कि जोखिम उठाने वाले ही कोर्ट जाते हैं।

LIVE TV