निकाय चुनाव की मतगणना के बीच सीओ की गोद में बैठा बंदर

रिपोर्ट- कान्ता पाल

नैनीताल में आज निकाय चुनाव की मतगणना के बीच एक बन्दर पुलिस के क्षेत्राधिकारी (सी.ओ.) की गोद मे आकर बैठ गया। सी.ओ. आर.एस. नगन्याल ने पहले तो बन्दर को खाना खिलाया और फिर उसके लिए अपनी सीट ही छोड़ दी। इस बीच पुलिस के जवानों ने अपने सी.ओ.की गोद में बैठे बन्दर का खूब वीडियो बनाया।

co

नैनीताल के जी.जी.आई.सी.स्कूल में आज नगर पालिका चुनाव की मतगणना का कार्य चल रहा था । सुरक्षा ड्यूटी में लगे सी.ओ.बाहर धूप में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। इसी बीच वहां जंगल से एक बन्दर आकर उनकी गोद मे बैठ गया।

बंदर का बर्ताव ठीक वैसा ही था जैसा कि किसी मोहिले पालतू जानवर का होता है । पहले तो बन्दर सी.ओ.की बगल की कुर्सी में बैठा और फिर उनकी गोद में आ बैठा। सी.ओ.बन्दर की इस हरकत से जरा भी विचलित नहीं हुए और उन्होंने उसके लिए बिस्कुट व अन्य खाद्य सामग्री मंगाई।

रेलवे में डायल 100 की सेवा को जमकर भुना रहे यात्री, 10 गुना बढ़ गयी शिकायतें

अब तो बन्दर को जैसे सह मिल गई थी और वो सी.ओ. के कंधों पर जा बैठा। बन्दर ने अपने पैर सी.ओ.की पीठ पर रख दिए । सी.ओ.ने इसके बाद बन्दर के लिए अपनी कुर्सी भी छोड़ दी। बाद में बन्दर दोबारा जंगल की तरफ रवाना हो गया।

LIVE TV