सीएम योगी ने युवाओं से की ये अपील, बोले- दवा कड़वी होती है लेकिन लाभकारी…

रिपोर्ट-अशीष सिंह

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि मुझे कहते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में है। अगर युवा पीढ़ी ठान ले तो उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन सकता है। यह बात उन्होंने कालीचरण पीजी कॉलेज के नवनिर्मित शताब्दी विस्तार भवन के लोकार्पण समारोह में कही।

कार्यक्रम के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने इसी विद्यालय से कक्षा पांच तक की शिक्षा ग्रहण की है। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सेठ और अधिवक्ता निर्मल सेठ कॉलेज में पुस्तकालय और प्रयोगशाला बनाने की घोषणा की तो वहीं मोहसिन रजा ने भी विधायक निधि से 25 लाख देने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि महाविद्यालय एक अच्छी दिशा में जा रहा है। हम जानते है कि भारत मे ज्ञान की परंपरा के आदान प्रदान पर विश्वास करती है। ज्ञान व अच्छे विचार प्राप्त करने में तत्पर रहना पड़ेगा। एक योग्य नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है। शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग किये जा रहे है। यूपी सरकार के काम का असर देखने को मिल रहा है। दवा कड़वी होती है लेकिन लाभकारी होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया को भष्मासुर बताया।

उन्होंने कहा, इसका दुरुपयोग नुकसान पहुंचा सकता हैं। सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना भी आती है, जिसका नियंत्रण नही होता वह भस्मासुर बन जाता है। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग नियंत्रित करें।

आईजी जोन आगरा ने किया जनपद मैनपुरी का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि आप सभी छात्रों और शिक्षकों को इतनी प्रसन्नता होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 100 साल से ज्यादा पुराने कॉलेज में आये हैं। मैं किसी न किसी रूप में इस कॉलेज से जुड़ा रहा हूं। लखनऊ में कालीचरण जी ने निजी संपत्ति दान कर कॉलेज की स्थापना की थी। अब यहां पर अगले सत्र से रोजगार परक शिक्षा भी दी जाएगी।

LIVE TV