
Reporter – awanish kumar
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन, प्रबंधन, नेतृत्व कौशल व जनभागीदारी का पाठ पढ़ने के लिए आईआईएम लखनऊ पहुंचे।
योगी सरकार के लिए आईआईएम ने लीडरशिप डवलेपमेंट प्रोग्राम के तीन खास सत्र आयोजित किए हैं, जिसकी शुरुआत आठ सितम्बर से हो गई। इसके अलावा दो अन्य सत्र 15 और 22 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में यूपी सरकार के सभी मंत्रियों को लीडरशिप डवलेपमेंट का पाठ पढ़ाया जाएगा।
यूपी में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई सरकार अपने राजनीतिक नेतृत्व की दक्षता के लिए देश के श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान में शुमार आईआईएम से प्रशिक्षण लेगी। नए मंत्रियों से बेहतर परिणाम और पुरानों को अपडेट करने के लिए योगी सरकार की पहल पर आईआईएम ने तीन दिन का विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल मंथन तैयार किया है।
अगर नहीं चाहती यूरिन इंफेक्शन की चपेट में आना तो सावधान रहें इन गलतियों से…
अगले दो और रविवार योगी सरकार के मंत्री इस मंथन सत्र का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के 56 मंत्री चार बसों में सवार होकर आईआईएम पहुंचे थे। आईआईएम का कहना है कि मॉड्यूल इस तरह से तैयार किया गया है कि अभ्यर्थियों को व्यवहारिक ढंग से विषय को समझाया जा सके। इसलिए सेशन के दौरान टॉस्क व सवाल- जवाब, समूह चर्चा के भी सत्र रखे गए हैं।