अगर नहीं चाहती यूरिन इंफेक्शन की चपेट में आना तो सावधान रहें इन गलतियों से…

अक्सर हमें बरसात में किसी न किसी तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं. ऐसे में महिलाओं को यूटीआई यानि यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) की समस्या का ध्यान रखना चाहिए ताकि उन्हें ये परेशानी न हों. आज के टाइम में ये समस्या आम हो चुकी है. इस समस्या में यूरीन मार्ग के इंफेक्शन होने खतरा बनता हैं जिसका मुख्य कारण ऐसे टॉयलेट का इस्तेमाल करना होता हैं जहां सफाई नहीं होती हैं. बरसात में इन्फेक्शन होने की चिंता बहुत होती है. जिससे आपको हर तरह से ध्यान रखना पड़ता है. लेकिन अगर ऐसी परेशानी है तो अधिक से अधिम पानी पीकर राहत पाई जा सकती हैं. इसी के साथ ही महिलाओं की कई गलतियां भी इस समस्या का कारण बनती हैं.  जानते हैं उनके बारे में.

urine infection

 

महिलाओं की इन गलतियों के कारण होता है UTI 

– यूरीन को लंबे समय तक रोककर रखना

– लिक्विड कम लेना

– कॉफी और शराब ज्यादा लेना

– एंटीबायोटिक्स लेना बंद करन देना

– पीरियड्स के दिनों में साफ-सफाई न रखना

– यूरीन जाने के बाद प्राइवेट पार्ट की सफाई न करना

– एक ही पैड का लंबे समय तक इस्तेमाल

इस दिग्गज गेंद बाज ने की बुमराह की जमकर तारीफ, बोले ये बात

UTI के लक्षण

– बार-बार टायलेट जाना
– यूरीन में जलन व बदबू आना
– यूरीन के रंग में बदलाव
– स्टूल पास करते समय दर्द होना
– कभी-कभार स्टूल से ब्लड आना
– पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द
– ठंड लगना और तेज बुखार
– पीठ में तेज दर्द होना
– थकान और चक्कर आना

LIVE TV