सीएम योगी की ‘एंटी डकैती सेल’ करेगी आपकी सुरक्षा

एंटी डकैती सेललखनऊ। राजधानी में लगातार पड़ रही डकैती की घटनाएं रोकने को एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर ‘एंटी डकैती सेल’ का गठन किया गया है। एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स के पर्यवेक्षण में दो टीमें बनाई गई हैं। जो रात में अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करती हैं। एएसपी उत्तरी के मुताबिक टीम की सक्रियता से गोमतीनगर और विभूतिखंड क्षेत्र में वारदातें न के बराबर हो रही हैं। पिछले दिनों गोमतीनगर में कई घटनाएं हुई थीं।

सीएम योगी : भ्रष्टाचार, फिजूलखर्ची रोककर बचाए 30 हजार करोड़

वाट्सएप पर बनाया ग्रुप, लेते हैं लोकेशन

एएसपी ने पुलिसकर्मियों का एक वाट्स एप ग्रुप बनाया है। इसके माध्यम से वह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लोकेशन लेते हैं। इससे रात में ड्यूटी से नदारद पुलिसकर्मी झूठ नहीं बोल पाते और ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। एएसपी वाट्स एप ग्रुप पर मातहतों को दिशा निर्देश भी देते हैं। डकैती की घटनाओं से सबक लेकर पुलिस ने रात्रि गश्त में बढ़ोतरी की है।

बेवजह रात में घूमने वालों पर नकेल

रात्रि गश्त में पुलिस अब उन लोगों पर भी नकेल कस रही है, जो बेवजह रात में सड़कों पर फर्राटे भरते रहते हैं। आंकड़ों के मुताबिक एंटी डकैती सेल में तैनात पुलिसकर्मी तकरीबन हर रोज रात में 60 से 70 संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हैं। इनमें बाइक से लेकर कार सवार तक शामिल हैं। 1रेलवे स्टेशनों पर डेरा, पैदल गश्त1रात के वक्त गोमतीनगर, मल्हौर एवं उतरेटिया समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर पुलिस डेरा जमाए हुए हैं।

शिक्षामित्रों के लिए विधिसंगत रास्ते तलाश रही सरकार : योगी

स्टेशनों पर रात के वक्त संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। एंटी डकैती सेल संदिग्ध लोगों की आइडी चेक करती है और उनकी फोटो खींचकर अपने पास रखती है। सेल के पुलिसकर्मियों को रात में रेलवे लाइन के आसपास गश्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। क्षेत्र में कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी सादे वर्दी में पटरियों के किनारे गश्त कर रहे हैं।

LIVE TV