सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से की ख़ास अपील, नशे पर दी ये सलाह

नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेशका शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील की है। सीएम ने अपील करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश” अभियान शुरू किया है और युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक गतिविधियों में लगाने की अपील की है। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ अपील की कि और कहा की नशा विनाश का कारण बनता है। उन्होंने युवाओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ”सभी युवा साथियों को ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।

अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे युवा आत्मनिर्भर बनें और उनकी आत्मनिर्भरता से हमारा प्रदेश और देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने इस दिशा में निरंतर प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक गतिविधियों में करें तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

यह भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ब्रज भूषण ने अदालत में दिया बायान, कहा-बिना यौन इरादे के किसी महिला को…

LIVE TV