सीएम ने हाथ में फावड़ा उठाकर की इस जगह की सफाई देखते रह गए स्थानीय लोग
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घर से निकले और फावड़ा लेकर सफाई में जुट गए। कारगी चौक स्थित बिंदाल नदी के पास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और सफाई अभियान चलाया। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।
जहां मुख्यमंत्री ने सफाई की वहां अन्य लोग खड़े भी नहीं हो पा रहे। गंध और गंदगी का बुरा हाल था। इतना ही नहीं वहां मच्छरों की भी भरमार थी। ऐसे में मुख्यमंत्री हाथ में फावड़ा लेकर सफाई में जुटे रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
पर्यावरण दिवस पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पालिथीन मुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प को जनता के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंडवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश सरकार समृद्ध जैव संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है।
शाहजहांपुर मे मस्जिदों में अता की गयी ईद की नमाज, प्रशासन ने दी ईद की मुबारकबाद
प्रदेश वन संपदा और नदियों के कारण पर्यावरण संरक्षण की मुहिम का ध्वज वाहक है। सरकारी प्रयासों के साथ ही जनता, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना जागृत करने और इसके संवर्द्धन में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के साथ ही नदी और जल स्रोतों की साफ- सफाई के लिए भी पूरा प्रयास जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में रिस्पना और अल्मोड़ा में कोसी नदी को पुनर्जीवित करने की शुरुआत की गई है।