सीएम अखिलेश को अल्टीमेटम, सपा में सिर्फ मुलायम की चलेगी

मुख्यमंत्री अखिलेश यादवलखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इशारों में ही सही समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने बता दिया है कि कुछ भी हो लेकिन पार्टी में उनकी ही चलेगी।

साथ ही मुलायम सिंह ने समाजवादी परिवार में किसी भी तरह के कलह की बात नकार दी। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव को साफ मैसेज दिया कि अगला सीएम चुनाव बाद ही तय होगा।

मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से कोई विवाद नहीं है। मुलायम ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद ही सपा की ओर से मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम पर कोई फैसला विधायक दल मिलकर लेंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांगा था मुलायम के नाम पर वोट

मुलायम ने कहा कि मेरी बहन और शिवपाल ने अखिलेश को पाला-पोषा है। उनकी पढ़ाई पर मैंने काफी ध्यान दिया। मेरे नाम पर उन्होंने वोट मांगा था। मैंने ही उन्हें सीएम बनाया।

मुलायम ने कहा, ‘कभी मेरे बिना सरकार नहीं बन सकती है। मैं छोटी पार्टी बनाकर इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मेरे परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। शिवपाल पार्टी के इंचार्ज और सब कुछ हैं। जनता हमारे परिवार से प्यार करती है।’

सपा मुखिया ने चुनाव को लेकर किसी पार्टी से गठबंधन पर कहा, ‘सपा के साथ किसी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं होगा। हम अकेले चले हैं। इसी का नतीजा है कि पार्टी यहां तक पहुंची है। अब यह देश में नंबर-वन पार्टी बनेगी।’

LIVE TV