सीएए के विरोध में भीम आर्मी ने भारत बंद का किया ऐलान, पुलिस प्रशासन अलर्ट

रिपोर्टर-संजय पुंडीर

 

रुड़की–  प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने, एनआरसी और सीएए के विरोध में भीम आर्मी ने आज भारत बंद का ऐलान किया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है।

भारत बंद

भीम आर्मी ने रुड़की में भी भारत बंद को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारियों से बंद के लिए पहुंचने की अपील की है। वहीं  प्रशासन ने भी जिले भर में फाेर्स लगा दी है। खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है।

वो मंदिर जहां भर जाती है निसंतान दंपत्तियों की गोद, बस करना होगा ऐसा…

सीओ चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अनुमति दी गयी है, वहीं भीम आर्मी पदाधिकारियों को चेताया गया है कि अगर जबरन किसी भी व्यापारी से प्रतिष्ठान बंद करने के लिए कहा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बंद में शामिल हुए लोगों की ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी. साथ ही साथ माहौल खराब करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

दरअसल, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें CAA का विराेध भी शामिल है।

 

 

 

LIVE TV