सिविल सेवा की तैयारी के लिए बड़ी खुशखबरी, CM योगी आज करेंगे अभ्युदय कोचिंग का शुभारंभ, 16 फरवरी से होगी नि:शुल्क पढ़ाई की शुरुआत

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अभ्युदय योजना की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओें तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। अभ्युदय योजना के दौरान वह चयनित छात्र छात्राओं से संवाद करेंगे। कोचिंग में पढ़ाई की शुरुआत वसंत पंचमी यानी कि 16 फरवरी से होगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के साथ ही लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए योगी सरकार ने नि:शुल्क कोचिंग का इंतजाम कर दिया है. इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की है.

इस कोचिंग के लिए अभी तक 5 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को अभ्युदय कोचिंग का शुभारंभ करने वाले हैं. इसमें सिविल सेवा के साथ नीट, जेईई, बैंकिंग, टीईटी के अभ्यर्थियों को भी तैयारी कराई जाएगी।

इस कोचिंग की शुरुआत वसंत पंचमी पर 16 फरवरी से शुरू होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज अपने सरकारी आवास से अभ्युदय योजना का शुभारंभ करेंगे. निशुल्क अभ्युदय कोचिंग योजना कार्यक्रम में 16 फरवरी से प्रदेश के सभी मंडलों में पढ़ाई पर शुरू होगी. प्रतियोगी छात्रों को इस कोचिंग में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. मंडल के बाद इसको जनपद स्तर तक भी बढ़ाने की योजना है।

ज्यादा से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार की अभ्युदय कोचिंग में महज चार दिन में चार लाख 84 हजार से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रथम चरण में परीक्षा के माध्यम से अभ्युदय कोचिंग के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 हजार से अधिक छात्रों का चयन किया गया.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए प्रदेश की ओर से शुरू की जा रही अभ्युदय कोचिंग के पोर्टल पर अब तक 36 लाख से अधिक हिट आ चुके हैं. जिन प्रतियोगी छात्रों ने ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण कराया था.

शनिवार को उनकी ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के माध्यम से पहले चरण में 4,84,852 छात्रों में से 50192 छात्रों का चयन ऑफलाइन क्लास के लिए किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी छात्रों को नि:शुल्क स्तरीय कोचिंग पाने का सुअवसर है.

उन्होंने कहा था कि, शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय में इसकी कक्षाएं चलेंगी. बाद में जिला स्तर पर इसका विस्तार होगा. नि:शुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यार्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी।

LIVE TV