सिर्फ एक नोट आपको बना सकता है बहुत ज्यादा अमीर, बस करना होगा ये छोटा सा काम…

आपके लिए एक रुपए की क्या अहमियत है? शायद कुछ भी नहीं, लेकिन एक रुपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है। अगर आप इसे मजाक समझने की भूल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए इसे मजाक समझना आपके करोड़पति बनने की राह में रोड़ा साबित हो सकता है।

यदि आपके पास किसी दुर्लभ नंबर का नोट है तो बस तैयार हो जाइए। दुनिया में ऐसे बहुत से शौकीन हैं जिन्हें दुर्लभ नोटों के संग्रह का शौक है। ऐसे लोग अपने पसंदीदा नंबरों के नोटों को करोड़ों में खरीदते हैं।

सिर्फ एक नोट आपको बना सकता है बहुत ज्यादा अमीर

पसंदीदा नोटों का क्रेज देखने के लिए आपको ज्यादा दूर जाने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस ई – काॅमर्स वेबसाइट  पर जाना है। जहां एक रुपए से लेकर 1000  रुपए तक के नोटों की नीलामी करोड़ों में हो रही है।

ईबे  पर  देश के पूर्व गवर्नर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला एक रुपए का नोट दो लाख रुपए में बेचा जा रहा है, वहीं 100 रुपए के दो नए नोट 250000 रुपए में बिक रहे हैं। इसका कारण है इन नोटों पर मौजूद सीरियल नंबर। इनके सीरियल नंबर के आखिर में 786 और 000000 हैं।

ब्राज़ील के घने जंगलों में मिला ऐसे जीव का शरीर, जिसके पीछे है एलियंस का हाथ…

ईबे  पर 1000 रुपए का नोट करीब एक करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है। नोट बेचने वाले ने दावा किया है कि कुछ नोटों पर प्रिंट करते वक्त इंक गिर गया है, वहीं इसके सीरियल नंबर भी दुर्लभ हैं।  ऊँची कीमत में बिकने वाले कुछ नोट ऐसे हैं, जिनमें या तो सीरियल नंबर ही नहीं है या फिर मिसप्रिंट हैं।

ईबे  पर इन नोटों के लिए बोली लगाई जाती है, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा नोट उसे ही दिए जाएंगे। अगर आपके पास भी कुछ ऐसे नोट हैं तो जल्द हो जाइए तैयार। आप भी ये नोट बेचकर करोड़पति बन सकते हैं।

LIVE TV