टीजर लॉन्च से दो दिन पहले सामने आया ‘हसीना’ का नया पोस्टर
मुंबई। श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘हसीना पार्कर’ का नया पोस्टर सामने आया है। टीजर लॉन्च से दो दिन पहले सामने आए नए पोस्टर में सिद्धंत कपूर का नया लुक देखने को मिला है।
आने वाले दो दिनों में फिल्म का टीजर लॉन्च होने वाला है। नए पोस्टर को श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर पर कैप्शन ‘करिए भाई से मुलाकात 2 दिन में’ लिखा है।
बीते दिनों, फिल्म का एक पोस्टर लॉन्च किया गया था। उस पोस्टर के साथ काफी कुछ बदल गया था। फिल्म के नाम से लेकर रिलीज डेट तक में बदलाव आ गया था।
यह भी पढ़ें : गूगल से भी होती है गलती, ‘डैडी’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिखा नजारा
फिल्म के नए पोस्टर में श्रद्धा के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर का नया लुक सामने आया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर सिद्धांत के कई लुक सामने आ चुके हैं। नए लुक में सिद्धांत काफी खतरनाक दिख रहे हैं। फिल्म में वह हसीना के भाई यानी अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम के किरदार में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : एजाज ने मोदी के खत को बताया ‘लॉलीपॉप’ और पाकिस्तानियों को भाई
फिल्म ‘हसीना पार्कर’ अडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन पर आधारित है। इससे पहले फिल्म की कई झलकियां सामने आ चुकी हैं। फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। इस फिल्म से श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर दोनों साथ में पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। सिद्धंत कपूर इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म का नाम ‘क्वीन ऑफ मुंबई हसीना’ से ‘हसीना पार्कर’ रख दिया गया है। पहले पोस्टर में पुराने नाम के साथ इसकी रिलीज डेट 14 जुलाई 2017 रखी गई थी, जो कि बाद में बदल बदलकर 18 अगस्त कर दी गई है। पर्दे पर श्रद्धा की फिल्म की सीधी टक्कर राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ से होने वाली है।
Get ready to meet #BHAI in just 2 days #HaseenaParkarTeaser #2DaysToHaseenaTeaser @SiddhanthKapoor @ApoorvaLakhia #18thAugust pic.twitter.com/HZbo5ZdJg0
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 14, 2017