एजाज ने मोदी के खत को बताया ‘लॉलीपॉप’ और पाकिस्तानियों को भाई
मुंबई। बिग बॉस के सीजन-7 से फेमस हो चुके एजाज खान एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। एजाज अक्सर अपने अपने वीडियो जारी कर सुर्खियों में आते रहते हैं। इस बार उन्होंने वीडियो में पाकिस्तानियों को अपना भाई बता कर हद ही कर दी है।
वैसे तो एजाज अक्सर वीडियो शेयर करते रहते है लेकिन इस बार उनका वीडियो हर किसी को खटक रहा है। अभी तक तो एजाज केवल इस्लाम धर्म और गौ हत्या पर बोलते थे लेकिन इस बार उन्होंने बेहद संगीन मुद्दा उठा दिया है।
यह भी पढ़ें: गूगल से भी होती है गलती, ‘डैडी’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिखा नजारा
एजाज ने अपने नए वीडियो में न केवल पाकिस्तानियों को अपना भाई बोला है बल्कि कश्मीर के पत्थरबाजों का समर्थन भी किया है।
कुछ महीनों पहले एजाज ने उन्होंने ‘हार्ले डेविडसन’ नाम की अर्ताराष्ट्रीय कम्पनी को लेकर वीडियो शेयर किया था। उन्होंने ‘हार्ले डेविडसन’ पर गौ मांस का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट बनाने पर विरोध किया था। एजाज के मुताबिक देश में गौ हत्या का विरोध करने वाले लोगों को इस कम्पनी के विरोध में एक्शन लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दबंग खान को फिर लेना पड़ा ऑटो का सहारा, भागे बचकर
साथ ही इस पर एजाज ने इसे लेकर प्रधनमंत्री मोदी को खत भी लिखा था। अब जाकर पीएमओ से एजाज खान को खत का जवाब मिला है। इसपर बौखलाकर एजाज ने एक नया वीडियो शेयर कर डाला है।
एजाज के मुताबिक अभीतक ‘हार्ले डेविडसन’ के विरोध में कोई एक्शन नहीं लिया गया। पीएमओ से आया जवाबी खत महज एक ‘लॉलीपॉप’ की तरह है। इस बात को आगे बढ़ाते हुए एजाज ने कश्मीरी नागरिकों पर जुल्म हो रहा है। भारतीय सेना उनके घर में घुसती है इसलिए वह पत्थरबाजी करते हैं।
इतना ही नहीं पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात का जिक्र करते हुए एजाज खान ने पाकिस्तानियों को अपना भाई बता डाला। साथ ही उन सबसे हमदर्दी भी जताई।
https://www.facebook.com/AjazKhanActor/videos/1703186973042526/