गूगल से भी होती है गलती, ‘डैडी’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिखा नजारा
मुंबई। अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। अर्जुन ने अपनी फिल्म का ट्रेलर गूगल के हेडक्वार्टर में लॉन्च किया है। गूगल हेडक्वार्टर में डैडी का ट्रेलर लॉन्च अर्जुन ही नहीं दर्शकों को हमेशा याद रहेगा। ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया।
फिल्म का ट्रेलर सैन फ्रैंसिसको में स्थित गूगल के हेडक्वार्टर में किया गया है। अर्जुन ने ट्रेलर लॉन्च करने से दो दिन पहले इसकी जानकारी दे दी थी। एनके मुताबिक ट्रेलर बीती रात 9:30 बजे होना था लेकिन इसकी लॉन्चिंग का कार्यक्रम 10:30 बजे के बाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने शेयर किया ‘बादशाहो’ का तीसरा पोस्टर
ट्रेलर का इंतजार कर रहे लोगों को झटका मिला जब इंवेंट गूगल हेडक्वार्टर में टेक्निकल इशू की वजह ट्रेलर लॉन्च रुक गया। इवेंट शुरू होते ही वहां अर्जुन मौजूद नहीं थे। इवेंट की होस्ट ने दर्शकों का स्वागत करते हुए ट्रेलर लॉन्च करने की जानकारी दी।
ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर लॉन्च होना था। जैसे ही टीजर प्ले किया गया कुछ सेकेंड बाद ही टेक्निकल इशू की वजह से सबकुछ रुक गया। हालांकि उन्होंने इस बात के लिए दर्शकों से माफी मांगी।
इवेंट में अर्जुन के पहुंचने फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया। अर्जुन वहां पहुंचकर इस बात से अंजान थे कि टेक्निकल इशू की वजह से टीजर प्ले नहीं हुआ है। अर्जुन भी गूगल हेडक्वार्टर में हुए टेक्निकल इशू के बारे में जानकर हैरान हो गए।
टेक्निकल इशू यहीं नहीं खत्म हुए टीजर लॉन्च के दौरान धीमी आवाज के लिए अर्जुन को शिकायत तक करनी पड़ी। कुछ देर बाद ट्रेलर लॉन्च से पहले अर्जुन ने टेक्निकल डिपार्टमेंट में मौजूद शख्स से आवाज तेज कर ट्रेलर लॉन्च करने की गुजारिश कर डाली।
बता दें, डैडी का ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर की शुरुआत 70 के दशक से होती है। इसमें अर्जुन माफिया डॉन अरुण गावली के किरदार में हैं। अर्जुन ने अरुण का किरदार बखूबी निभाया है। उन्हें देखकर ये अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह अरुण गावली नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल है। इसमें अरुण गावली के जीवन की झलकियां दिखाई गई है।
Hey guys,I am in San Francisco,at google headquarters to launch Daddy trailer.It’s live here https://t.co/4ajFWBN7Bg 10.30pm #DaddyTrailer
— arjun rampal (@rampalarjun) June 13, 2017
The true story of a man who stopped at nothing. Here’s the much-awaited #DaddyTrailer @DaddyRealStory @aishu_dil https://t.co/pctq0apImA
— arjun rampal (@rampalarjun) June 13, 2017