रिपोर्ट – जावेद चौधरी
गाजियाबाद : लूटपाट, क्राइम और फ्रॉड की घटनाएँ मानों जैसे आम हो चली हैं | ऐसा ही मामला गाज़ियाबाद से आया | जहाँ एक जानी-मानी और बड़ी बैंक में लूटपाट और सेंधमारी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया गया है |
शहर के कविनगर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है | जो फ्रॉड करके सिटी बैंक को बड़ा चुना लगा चुके थे |
सिपाही को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत !
सिटी बैंक का डाटा चोरी करके इन्होंने खाताधारकों को फोन किया था और उनसे किसी तरह से ओटीपी हासिल करके लाखों रुपए की ठगी कर ली थी | लंबे समय से इनकी तलाश की जा रही थी |
और अब जाकर एसटीएफ के हाथ कामयाबी लगी | और इनको गिरफ्तार करके कवि नगर थाने से जेल भेज दिया गया है | बताया जा रहा है कि सिटी बैंक में आर्मी के लोगों के भी काफी ज्यादा अकाउंट है |