सिख समाज पर धार्मिक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर हंगामा, जानें पूरा मामला

Faheem khan– Rampur up

रामपुरः यूपी के रामपुर में माटखेड़ा के चौधरी जमनादास इंटर कालेज में प्रार्थना के दौरान शिक्षक ने सिख समाज पर धार्मिक टिप्पणी कर उसका वीडियो वायरल कर दिया। इस पर सिख समुदाय के लोग भड़क गए।

सिख समुदाय के लोगों ने कॉलेज पहुंच कर माफी मांगने को कहा। शिक्षक के इनकार करने पर हंगामा शुरू हो गया। बवाल बढ़ता देखकर कॉलेज प्रबंधन ने स्कूल की छुट्टी कर दी। इस पर छात्र-छात्राएं भी सिख समाज के लोग थाने पहुंच गए और थाने का घेराव करने के साथ ही सड़क जाम कर दी।

दो घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। ओर उसे जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले पर भाजपा के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि बड़ा ही अपमानित जनक टिप्पणी की गई थी मामला सिख समाज के लोगों से जुड़ा हुआ था।

शर्मसार! बेखौफ बदमाशों ने नाबालिग से गैंगरेप कर वीडियो किया वायरल, लेकिन पुलिस ने…

शिक्षक छत्रपाल सिंह कालेज में रहते हुए पहले भी छात्राओं पर अशोभनीय टिप्पणी करते रहे हैं। इसका कालेज के पास रिकार्ड भी मौजूद इस मामले में कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV