सिंगल या प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए होते हैं ये खास दिन, जानें कौन-सा दिन कब आएगा

प्यार में खोए लोग आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रहे हैं, लेकिन वे लोग क्या करें जो अकेले हैं या फिर जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। ऐसे लोगों के लिए कल यानी 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन वीक शुरु हो रहा है।

कई लोग इस सप्ताह को भी पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप के साथ इस एंटी वैलेंटाइन वीक को भी सेलीब्रेट करते हैं।

जानें कौन-सा दिन कब है..

• 15 फरवरी- स्लैप डे (Slap Day)
• 16 फरवरी- किक डे (Kick Day)
• 17 फरवरी- परफ्यूम डे (Perfume Day)
• 18 फरवरी- फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)
• 19 फरवरी- कन्फेशन डे (Confession Day)
• 20 फरवरी- मिसिंग डे (Missing Day)
• 21 फरवरी- ब्रेकअप डे (Break Up Day)

LIVE TV