सिंगटेल, एरिक्सन उपभोक्ताओं के लिए आईओटी समाधान उतारेगी

सिंगटेलसिंगापुर| सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल और स्वीडन की संचार प्रौद्योगिकी कंपनी एरिक्सन ने शुक्रवार को भागीदारी की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर उपभोक्ता इंटरनेट ऑफ थिंग्स को विकसित किया है, जिसका नाम एस्योर्डप्लस रखा गया है। उन्होंने आईओटी खुले गठबंधन की भी घोषणा की ताकि आईओटी एप्लिकेशन के लिए नई तकनीकों को विकसित किया जा सके।

सिंगापुर में आईओटी प्रणाली में कई तकनीकों पर काम हो रहा है जिसमें कैट-1, कैट-एम1 और एनबी-आईओटी प्रमुख है।

सिंगटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सिंगापुर उपभोक्ता) यूयेन कूआन मून ने एक बयान में बताया, “हमें भरोसा है कि आईओटी के खुले गठबंधन और एस्योर्डप्लस समाधान के लिए की गई साझेदारी से हमें हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”

एरिक्सन के मुख्य नवोन्मेष अधिकारी और कारोबार इकाई के प्रमुख पीर बोगक्लिंट ने बताया, “मोबाइल ऑपरेटरों की नेटवर्क विशेषज्ञता खासतौर से सुरक्षा और निजता को लेकर, उन्हें आईओटी कनेक्टिविटी पहल में नेतृत्वकारी भूमिका में रखती है।”

एरिक्सन और सिंगटेल स्पेन के बार्सिलोना में 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में एस्योर्डप्लस का प्रदर्शन करेंगे।

LIVE TV