सुशांत और रणवीर के बाद सारा करेंगी अब इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस
मुंबई.एक्ट्रेस सारा अली खान की अभी एक ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई है और उसी के साथ वो बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गई हैं। अगर इंडस्ट्री से सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो ‘सिम्बा’ के साथ दर्शकों के बीच खलबली मचाने को तैयार सारा अली खान के हाथ तीसरी फिल्म लग चुकी है। इसमें वो बॉलीवुड की नई जनरेशन के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देगी।
मीडिया में सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान की तीसरी फिल्म साजिद नडियाडवाला के बैनर तले बनने जा रही ‘बागी 3’ है, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। बता दें फिल्म ‘बागी 2’ की रिलीज के साथ ही निर्माताओं ने ‘बागी 3’ का ऐलान कर दिया था। फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे, जिसको दर्शकों ने जबरदस्त प्यार दिया था। इसी फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ की ए-लिस्ट एक्टर्स में एंट्री हुई थी।
अगर ‘बागी’ सीरीज की पहली 2 फिल्मों की बात की जाए तो उनमें श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी दिखाई दे चुकी हैं। इन दोनों ही अदाकाराओं के साथ टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को खूब सराहा गया है। देखना होगा कि जब टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करेगे तो दर्शक दोनों को कैसा रिस्पांस देंगे।
अगर बागी 3 की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि इसके लिए टाइगर श्रॉफ काफी मेहनत कर रहे हैं। वो बागी 3 में बागी और बागी 2 से बेहतर एक्शन दिखाना चाहते हैं, जो इस सीरीज की खासियत है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ के विजन को साजिद नडियाडवाला का पूरा सपोर्ट मिल रहा है और वो बागी 3 के लिए हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर्स हायर करने की सोच रहे हैं।
जानिए कम्प्यूटर पर काम की थकान को कैसे करे दूर…
जिस हिसाब से सारा अली खान बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं, उससे साफ है कि वो आने वाले समय की सुपरस्टार हैं। केदारनाथ, सिम्बा और बागी 3 के बाद उनकी बॉलीवुड की ए-लिस्ट एक्ट्रेसेज में एंट्री होना तो लाजमी है। आपका इस बारे में क्या सोचना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।