सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला का दारोगा ने किया शारीरिक शोषण

यूपी के शाहजहांपुर में कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस दरोगा पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची तब दरोगा ने उसके साथ यह सब किया। मीडिया रिपोर्टस में पीटीआई के हवाले से बताया गया कि अपर पुलिस महानिदेशक बरेली अवनीश चंद्र ने दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये हैं। पीड़िता ने बुधवार को बरेली के एडीजी से मुलाकात की थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिये गये थे।

क्या था मामला

जलालाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने बताया कि वह 30 नवंबर को मदनपुर पैदल जा रही थी। इसी बीच कार से आए पांच लोगों ने से जबरन कार में घसीट लिया। इसके बाद एक खेत में ले जाकर उन पांचों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब वह इस वारदात के बारे में शिकायत करने पुलिस के पास गयी तो वहां मौजूद दरोगा उसे कमरे में ले गया। जहां एक बार फिर दरोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला ने एडीजी बरेली से मुलाकात की, जिसको लेकर एडीजी ने दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए।

मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने कहा कि वह स्वंय इस मामले की जांच कर रहे हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV