भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को प्रत्याशी बनाए जाने पर स्वामी अग्रिवेश का फूटा गुस्सा कहीं ये कड़ी बातें…  

दिल्ली। स्वामी अग्निवेश ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर दिये गए बयान पर अपना आक्रोश प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे मुंबई हमले में आतंकवादियों का सामना करते हुए शहीद हुए थे। इसके लिए बाद में उन्हें अशोक चक्र सम्मान भी दिया गया था। लेकिन ऐसे शहीद का अपमान करके साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी असलियत का परिचय दिया है।

साध्वी प्रज्ञा

स्वामी अग्निवेश ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा का यह कहना कि उनके श्राप के कारण ही करकरे की मौत हुई, बेहद आपत्तिजनक है और सबको इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा को टिकट इसीलिए दिया गया है जिससे वे देश के मतदाताओं को धार्मिक आधार पर बांट सकें।

श्राप देने की बात कहकर प्रज्ञा ने खुद के अंदर आध्यात्मिक शक्ति होने की तरफ इशारा किया है, लेकिन उनका वस्त्र भले ही एक साधु का हो, उनके पास कोई दैवीय शक्तियां नहीं हैं।

प्रियंका के साथ वायनाड पहुंचे राहुल गाँधी, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

देश की आईपीएस सेवा में कार्यरत अधिकारियों के संगठन ने साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर दिये गए बयान की आलोचना की है। संगठन ने एक ट्वीट कर कहा है कि शहीद हेमंत करकरे ने आतंकियों के साथ लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर सबको गौरवांन्वित किया है।

संगठन ने कहा है कि उनके लिए एक प्रत्याशी के द्वारा दिए गये बयान की वे भर्त्सना करते हैं। संगठन ने यह अपील भी की है कि सभी शहीदों का सम्मान किया जाना चाहिए।

इसके पूर्व, भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे को अपने साथ हुए उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि करकरे की असामयिक मौत उनके श्राप के कारण हुई थी। उनके इस बयान के लिए कई राजनीतिक दलों, संगठनों ने उनकी आलोचना की है।

LIVE TV