सात फेरों पर कोरोना का ब्रेक, नहीं मिल रही इन चीजों की अनुमति

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप ने शादी समारोह को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर प्रशासन ने शादी-समारोह को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

ज्ञात हो कि अगले हफ्ते से रीति रिवाजों के तहत वैवाहिक मुहूर्त शुरु होने जा रहे हैं। लेकिन इंदौर प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। इसका नतीजा है कि ज्यादातर शादियां टल गयी हैं। इसी के साथ लोगों की शादी की योजना पर फिलहाल पानी फिर गया है। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना के प्रकोप के बीच शादी को मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इसी के साथ उनका कहना है कि हमें लोगों की सेहत की चिंता है।

LIVE TV