साक्षी मलिक ने जाहिर की छुपी हुई ख्वाहिश…

साक्षी मलिक नई दिल्ली| रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता और भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शुक्रवार को कहा कि वह निश्चित ही चाहेंगी कि उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनें, बशर्ते उससे इस पारंपरिक खेल (कुश्ती) का प्रचार होता हो।

प्रो-रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की टीम दिल्ली सुल्तान के लोगो के अनावरण समारोह में शामिल साक्षी ने यह बात कही। वह दिल्ली सुल्तान की कप्तान भी हैं।

साक्षी ने हालांकि, इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि वह किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपनी बायोपिक में उनका किरदार निभाते देखना चाहती हैं?

साक्षी मलिक की ख्वाहिश

साक्षी ने कहा, “अगर कोई इच्छुक है और इससे खेल का प्रचार होता है, तो निश्चित तौर पर मैं स्वयं पर बायोपिक चाहती हूं। यह बायोपिक युवाओं को प्रोत्साहन दे सकती है।”

साक्षी ने कहा, “इस बायोपिक में मेरा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के लिए अभी मेरे मन में कोई नाम नहीं है, लेकिन अगर कोई फिल्म बनाता है तो मुझे खुशी होगी।”

भारत की 23 वर्षीया महिला पहलवान साक्षी ओलम्पिक में पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान हैं। उन्होंने इस साल रियो ओलम्पिक में किर्गिस्तान की आइसुलु तेनेबोकोवा को 8-5 से हराकर कांस्य पदक जीता था।

LIVE TV