
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी साइबर हमले की स्थिति में देश के कंप्यूटर्स को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। उन्होंने एक कार्यकारी आदेश जारी कर इसकी घोषणा की है।
बता दें की ट्रंप के इस आदेश के तहत अमेरिका की कंपनियों को विदेशी टेलीकॉम सेवाओं का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को विदेशी टेलीकॉम सेवाओं से खतरा है। लेकिन अपने आदेश में ट्रंप ने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया है।
जानिए इस ब्रीफकेस में क्या रखते हैं मोदी , जो रहता हैं हमेशा उनका साथ…
लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रपति ने ये कदम विशेष तौर पर चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावे को लेकर उठाया है। हुवावे को लेकर कई देशों का कहना है कि इसके उत्पादों का इस्तेमाल चीन निगरानी करने के लिए करता है। जहां कंपनी इन बातों को खारिज करती रही है। कंपनी का कहना है कि उसके काम से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है।
दरअसल ट्रंप के इस फैसला पर व्हाइट हाउस का कहान है कि राष्ट्रपति के आदेश का मकसद, “अमेरिका की विदेशी दुश्मनों से रक्षा करना है। जो कि सक्रिय तौर पर संचार तकनीक और सूचनाओं के इस्तेमाल से अतिसंवेदनशील बने हुए हैं।