सांसदों की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता शुरू करे सरकार : भाजपा सांसद

सांसदों के लिए कुश्तीनई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने गुरुवार को सरकार से सांसदों के लिए कुश्ती प्रतियोगिता शुरू कराने को कहा। सांसद ने जोर दिया कि वह विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में सबको पछाड़ देंगे। लोकसभा में विपक्ष के लगातार हंगामे से नाराज उत्तर प्रदेश के भदोई से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने प्रश्नकाल के दौरान अपने कुश्ती कौशल की अकड़ दिखाई।

सांसदों के लिए कुश्ती…

उस वक्त केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

स्कूलों में खेलों को लेकर एक पूरक प्रश्न पूछते हुए सिंह ने कहा, “मैं यह कह सकता हूं कि दुनिया का कोई भी सांसद कुश्ती में मुझे नहीं हरा सकता।”

उन्होंने खेल मंत्री से सांसदों के लिए विश्व कुश्ती प्रतियोगिता शुरू करने की अपील की।

गोयल ने हालांकि उनकी मांग पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

जब सिंह मुद्दा उठा रहे थे, कांग्रेस व तृणमूल सहित विपक्षी दलों के सदस्य नारे लगा रहे थे, ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ, 56 इंच का सीना लेकर आओ।’

LIVE TV