अगर रखते हैं कलेजा तो घूम कर दिखाएं इन स्नेक पार्क में

सांप पार्कजानवरों में दिलचस्पी लेने वाले तो बहुत होंगे लेकिन कुछ लोग सिर्फ सांपों में रूचि रखते हैं. सांपों पर बनी फिल्में और सीरियल देखना पसंद करते हैं. इन लोगों के लिए ये जगहें खास हैं जहां जाकर ये लोग हर प्रजाति के सांपों को देख सकते हैं. वन्य जीवों के साथ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वैसे ही सांप पर्यटकों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. भारत के कुछ सांप पार्क जहां अनगिनत सांप मिल जाएंगे. सांपों की प्रजातियों पर भी भूमंडलीकरण का दुष्प्रभाव पड़ रहा है. सांपों की प्रजातियों को लुप्त होने से बचाने के लिए इन जगहों को बनाया गया है.

बान्नेरघाटा स्नेक पार्क, बेंगलूरु

बान्नेरघाटा स्नेक पार्क, बेंगलुरू के बान्नेरघाटा नेशनल पार्क का ही एक हिस्सा है. यह पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षणों में से एक है. यह स्नेक पार्क कई आकर्षक जातियों के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.

परिस्सिनिकदावु स्नेक पार्क, कन्नूर

परिस्सिनिकदावु, मुथप्पन मंदिर के साथ-साथ वहां के स्नेक पार्क के लिए भी प्रसिद्ध है. परिस्सिनिकदावु स्नेक पार्क कई सारे विषैले और निर्जीविष सांपों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है, जो कुन्नूर में आए पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

गिनडी स्नेक पार्क, चेन्नई

यह  भारत का सबसे पहला सरिसृप पार्क है, जो सन् 1972 में स्थापित किया गया था. यह सर्प पार्क भारत के ही कई सांपों की प्रजातियों के साथ-साथ विदेशी प्रजातियों भी है.गिनडी स्नेक पार्क सांपों के प्रजनन और अनुसंधान का भी केंद्र है, जिसे प्रसिद्ध सरिसर्पवैज्ञानिक रॉम्युलस वाइटेकर द्वारा स्थापित किया गया था.

स्नेक पार्क, कोलकाता

कोलकाता का स्नेक पार्क पूर्वी भारत का सबसे पहला स्नेक पार्क है. कोलकाता का यह स्नेक पार्क 2 एकड़ के घने जंगलों में फैला हुआ है, जो जगह सांपों के संरक्षण के लिए सबसे अच्छी जगह है. सर्पों के अलावा यह कई स्तनधरियों, सरीसृपों और पक्षी की जातियों का भी वासस्थल है.

 

 

LIVE TV