सहायक भर्ती परीक्षा की चकाचौंध के मद्देनजर, सरकार ने दिए ये कड़े निर्देश

लखनऊ। राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को छह जनवरी को होने वाली 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नकल रोकने व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है।

सहायक भर्ती परीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने परीक्षा की व्यवस्थाओं के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।

कहा, समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और बीएसए भी शामिल किए जाएं। समिति सभी परीक्षा केंद्रों की सूची 15 दिसंबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव को प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सभी केंद्रों के दो सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू की जाएगी।

अगर जाननें हैं नागा साधुओं के राज, तो इससे बेहतर नहीं मिलेगा मौका…

नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें

वहीं, परीक्षा केंद्र के भीतर अभ्यर्थी सिर्फ बाल पॉइंट पेन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की पाठ्यसामग्री, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कैलकुलेटर, पेपर, मोबाइल फोन आदि नहीं ले जा सकेंगे।

उन्होंने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व वितरण के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा व वापस जमा करने के भी दिशानिर्देश दिए हैं।

 

LIVE TV