सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा आज, 38 केंद्रों पर बैठेंगे इतने हजार से ज्यादा अभ्यर्थी

रविवार को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच होगी। पुलिस के साथ एसटीएफ की भी निगरानी रहेगी। शिक्षकों की ड्यूटी लगाने में एहतियात बरती जाएगी। बिना सत्यापन कक्ष निरीक्षक नहीं लगाए जाएंगे। जो किसी न किसी स्कूल में शिक्षक होंगे सिर्फ उनको ही कक्ष में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। दस मिनट के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा के लिए 38 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19795 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पूर्वाह्न 11 से 1:30 बजे तक होगी। प्रत्येक केंद्र पर एक शिक्षा विभाग से और एक प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक रहेगा। सचल दल भी छापेमारी करेंगे। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। शिक्षक अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

40 नहीं सौ फीसदी दिव्यांगता पर ही मिलेगा श्रुति लेखक 
सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक 40 फीसदी दिव्यांगता होने पर श्रुति लेखक यानी राइटर मिल जाता था। शासन ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब सौ फीसदी दिव्यांगता होने पर ही राइटर ले जाने की अनुमति मिलेगी।

अगर व्हाट्सएप पर कोई मैसेज डिलीट हो गया है तो इस तरह करें रिकवर

परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के आदेश के बाद इसे लागू कर दिया गया है। डीआईओए डॉ. अचल कुमार मिश्रा ने बताया कि अब पूर्ण रूप से दृष्टि बाधित, शारीरिक रूप से अशक्त जो लिखने में बिल्कुल ही असमर्थ हों, उनको ही राइटर मिलेगा। अगर 40 फीसदी होने पर कोई राइटर लेकर जाता है तो उसको अनुमति नहीं दी जाएगी।

डॉक्यूमेंट भूले तो होगी मुश्किल 
परीक्षा में जाते वक्त जरूरी दस्तावेजों को ध्यान से रख लें, क्योंकि इनके बगैर परीक्षा से आपको वंचित रहना पड़ सकता है। अभ्यर्थी अपने साथ टीईटी का अंक पत्र, प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से ले जाना होगा। इसके साथ टीईटी के फॉर्म में जो फोटो आईडी दी होगी उसकी कॉपी भी ले जानी होगी। प्रशिक्षित स्नातक का प्रमाण पत्र, अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट की सत्यापित प्रति, टीईटी या सीटीईटी का प्रमाण पत्र में से एक दस्तावेज ले जाना होगा।

LIVE TV