
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का राजश्री प्रोडक्शन से पुराना नाता रहा है। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू राजश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से किया था । लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सूरज को सलमान ने एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा है जो उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी।
सलमान खान ने छोड़े सारे काम
इतना ही नहीं, सलमान ने सूरज से वादा किया है कि वह अपने सारे काम छोड़कर सिर्फ फिल्म पर ही ध्यान देंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हो सकती है।
सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी आखिरी बार 2015 में ‘प्रेम रतन धन पायो’ में दिखी थी। फिलहाल सलमान, कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
आपको बता दें कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में सलमान और सूरज की बोन्डिंग देखने को मिली। वहीं, रजत की अचानक हुई मौत पर सलमान की आँखों में आंसू भी साफ़ दिखे।
सलमान खान ने किया ट्वीट
सलमान ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को उनकी इंडस्ट्री के रुस्तमेहिंद की फिल्म आ रही है नाम है रुस्तम। 12 अगस्त को जाकर देखिए अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम।’
#10daysofRustom के साथ सलमान ने ये वीडियो ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया है। ख़ास बात तो ये है कि इस वीडियो को अब तक 48 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है और वहीं फेसबुक पर इसे 10 लाख बार देखा जा चुका है और लगभग पांच हजार बार शेयर किया जा चुका है।
इसके बाद अक्षय ने भी इस वीडियो को कोट करते हुए कहा कि सुल्तान ने कुछ कहा है क्या आपने सुना?
इस वीडियो के पोस्ट होते ही सलमान के फैंस के रिएक्शन की होड़ मच गई। इतना ही नहीं, उनके फैंस ने भी ट्वीट किया कि अगर रुस्तम देखने की अपील सल्लू कर रहे हैं तो फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
रुस्तम 12 अगस्त को रिलीज़ हो रही है जिसे टीनू सुरेश देसाई डायरेक्ट कर रहे हैं।